Fire in Car: कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

CAR FIRE

हाइवे पर कापडीवास के पास धू धू कर जली कार

  धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास (Delhi Jaipur Highway) के पास शुक्रवार देर रात को एक कार (Fire in Car) में भयंकर आग गई। कार जलकर राख हो गई! कार में सवार युवको ने कार से कूदकर जान बचाई। फायर बिग्रेड के अनुसार दिल्ली (Delhi news)के मैन सागरपुर द्वारका के रहने वाले अनिल व योगेश जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे ​थे।Murder of Girl : हत्या कर शव रेवाड़ी बणी में फैका, कुतों ने नोचा चेहरा   रात को कोहरे के चलते वे धीरे धीेर चल रहे थे। रात को ईंजन में (Fire in car)  चिगारी उठी तथा देखते ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग से गाडी में रखा एक बैग व अन्य कागजात जलकर राख हो गए। बैग मे कपडे व  (Burn car)करीब 30 हजार रूपए  (Cash 30000)  नकदी बताई जा रही है।पूर्व उप प्रधानमन्त्री आडवाणी को “भारत रत्न” देने पर खोला ने जताया आभार   सूचना पाकर दमकल विभाग धारूहेडा (Dharuhera News) से चंद्रभान, विक्की व नरेश मोके पर पहुंचे, लेकिन जब कार जल  (Burn car) चुकी थी। विक्की ने बताया कि कोहरे के चलते दमकल गाडी पहुचने में थोडा समय ज्यादा लग गया। रात को आग बुझाने सेहाईवे पर कुछ देर जाम जैसी स्थिति बन गई!