BREAKING NEWSDHRAM-KARMNATIONAL

Mahakumbh 2025 जाने वाले सावधान ! जानिए क्यों ?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आरंभ 13 फरवरी को हो चुका है। बडी संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच रहे है। बडी खुशी है लोग महाकुंभ का अमृत स्नान करने आ रहे है। बताया जा रहा है अब तक करीब 16 करोड़ लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा चुके हैंं

मौनी अमावस्या पर टूटेगा रिकोर्ड: महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आता है। बताया जा रह है इसमें गंगा स्नान करने वालों के समस्त पाप धुल जाते हैं। इसी चलते बुजुर्ग ही नहीं नेता, मंत्री तक इस मौको को नही छोड रहे है।

Mahakumbh 2025: ठंड पर आस्था भारी, देखिए महाकुंभ की झलकियां, जय जयकारो से गूंजे संगम
Mahakumbh 2025: ठंड पर आस्था भारी, देखिए महाकुंभ की झलकियां, जय जयकारो से गूंजे संगम

बताया जा रहा है इस महाकुंभ में नहाने से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है। इतना ही नहीं महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां की हालात के बारें में जरूर जान ले।

कई किलोमीटर तक लगा जाम: महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आता है। अपने पापों की मुक्ति के लिए बडी संख्या मे लोग महाकुंभ पहुंच रहे है। बढती भीड व वाहनों के चलते प्रयाग राज शहर की नही उसक आस पास शहरों के मुख्यमार्ग पर कई किलोमीटर जाम लगा हुआ है।

स्वास्थ्य के लिहाज ये जरूरी: अगर आप बच्चों या बुजुर्गों के साथ महाकुंभ् मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ चिकित्सा बॉक्स (First Aid Box) और जरूरी दवाइयां जरूर ले कर जाए। जैसे पेट दर्द, दस्त, या हल्का बुखार आदि की टेबलेट आदि। क्योकि फिलहाल वहां पर भयंकर जाम लगा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best24News

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button