Haryana: हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएशन ने कोसली के विधायक को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मांग

KOSHAN TEACHER ASSO

Haryana: हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएशन  (Haryana Skill Teachers Association) के तहत टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों ने प्रमोशन, ट्रांसफर व रेगुलर अध्यापक आने पर उन्हें अन्य रिक्त पदों पर समायोजित करवाकर जॉब सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर (Kosli MLA Laxman yadav)  विधायक लक्ष्मण सिंह को (memorandum )मांगों का  ज्ञापन सौंपा।

सौंपे ज्ञापन में अध्यापकों ने बताया कि एचकेआरएनएल के माध्यम से चयनित 9112 टीजीटी तथा पीजीटी अध्यापक प्रमोशन, ट्रांसफर व रेगुलर अध्यापक आने से समय-समय पर प्रभावित होत रहे हैं। जिसके तहत 117 पीजीटी संस्कृत, एक राजनीतिक विज्ञान तथा सात पीजीटी बायोलॉजी प्रभावित भी हो चुके हैं।

GHYAPAN

निकट भविष्य में नई नियुक्तियां, ट्रांसफर व प्रमोशन से प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। लेकिन शिक्षा विभाग के पास अभी भी काफी पद खाली पड़े हैं। एचएकआरएनएल  (HAKRNL)अध्यापकों को प्रभावित होने पर अन्य रिक्त पदों पर समायोजित करने का विभागीय पत्र जारी करवाकर जॉब सुरक्षा देकर हमारा 9112 परिवारों को कृतार्थ करेंं।

हटाए गए पीजीटी शिक्षकों को जल्दी से जल्दा समायोजन किया जाए। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह (Kosli MLA Laxman yadav)यादव ने आश्वासन दिया कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से बात करेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।