BREAKING NEWSDELHIHARYANARAJASTHAN

Railway News: इस रूट पर बिछाई जाएगी 600 KM लंबी रेलवे लाईन, हरियाणा से जम्मू जाना होगा आसान

Railway News: दिल्ली से जम्मू को जोडने वाली दो नई रेलवे लाईनें बिछाई जाएगी। भारतीय रेलवे की ओर स करी 600 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसी के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से इस रेलवे लाईन को हरी झंडी मिल गई।

जानिए कितनी ट्रेनों का होता है संचालन: बता दे की इस रूट दिल्ली से जम्मू तक रोजाना 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है । इतना ही नही हरियाण के अंबाला से होती हुई 20 ट्रेनें जम्मू जाती हैं। इस लाईन के बनने से यहां से ओर ज्यादा ट्रेनो का आवागमन हो जाएगा।

इस लाइनोंं से क्या होगा फायदा: बता दे कि दिल्ली से जम्मू तक दो रेल लाइन बिछी हुई हैं। जिनमें एक ओर एक डालन रेलवे लाईन है। इस रूट रेलवे लाईन कम होने से ट्रेनो की सख्या नहीं बढाई जा रही थी। Railway News

बता दे कि से जम्मू तक भी दो ट्रैक हैं। यहां एक और ट्रैक बिछाया जाएगा। दिल्ली से अंबाला तक करीब 200 किलोमीटर और अंबाला से जम्मू तक करीब 400 किलोमीटर में ट्रैक बिछाए जाने हैं।

 

इतना ही नहीं कई बार एक ट्रेन को निकालने के चक्कर में दूसरी को बीच रास्ते रोकना पड़ता है और इस कारण ट्रेनें लेट हो जाती हैं। यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है।Railway News

 

इस कंपनी ने किया सर्वे: बता दे जम्मू से दिल्ली बिछाई जाने वाले इस रेलवे लाईन की सर्वे का काम पूना की एक एजेंसी दिया गय था। एजेंसी की ओर से अप्रैल 2024 में तीन चरणों दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू तक शुरू कर दिया था।

दिल्ली से जम्मू तक बिछने वाली रेल लाइन का सर्वे हो गया है। ट्रैफिक सहित कई अन्य अहम जानकारियां मांगी गई हैं। फाइनल रिपोर्ट तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला।Railway News

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Best24News

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button