SCHEMEBREAKING NEWSENTERTENMENTNATIONAL

UPI Lite New Rules: ग्राहकों की बल्ले बल्ले, बदल गए UPI Lite से जुड़े ये नियम, अप्रेल से होंगे लागू

नए नियमों के चलते अब ग्राहक यूपीआई लाइट वॉलेट के फंड को निकाल सकेंगें तथा बैंक में ट्रांसफर भी कर सकेंगें

UPI Lite New Rules: यूजर्स के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया इससे जुड़े नियमों में बड़ा (UPI Lite Rules) बदलाव किया है। ये बदलाव उपभोक्ताओ के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। आइए इस लेख के माध्यम से बताते है पहले क्या था तथा अब इसको लेकर क्या बदलाव किया जा रहा है।

भारत में यूपीआई लाइट का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं। डिजिटल लेन देन के चलते इसक उपयोग तेजी से बढता जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि आजकल बिना यूपीआई पिन के कम पैस की भुगतान UPI Lite  देता है।

 

Gori nagori
Gori Nagori Dance: स्टेज पर कुर्ती उठाकर डांस करने लगी गोरी नागोरी, देखते ही भीड़ ने मचा दिया शोर

ग्राहकों की बल्ले बल्ले: नए नियमों के तहत ग्राहक यूपीआई लाइट वॉलेट के फंड को निकाल सकेंगें इतन ही इसे संबधित बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे। जबकि पहले यह सुविधा नही थी। इस सुविधा 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा। क्योंकि फिलहाल में यूपीआई लाइट अकाउंट या वॉलेट में बैलेंस को सीधे बैंक अकाउंट में वापस भेजने की सुविधा नहीं है।

दो माह पहले बदले थे यूपीआई लाइट के नियम: बता दे कि दिसंबर 2024 में भी आरबीआई ने यूपीआई से जुड़े नियमों में बदलाव किया था। वॉलेट कैपेसिटी को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की। इतन ही नहीं प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट को 500 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये किया गया था।

बैंकों को निर्देश दिए ये निर्देश: एनपीसीआई ने अभी हाल में सभी बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और यूपीआई लाइट की पेशकश करने वाले सभी प्लेटफॉर्मों को यह सुविधा लागू करने का निर्देश दिया है। जिसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। यानि इसके बाद से सुविधा शुरू हो जाएगी।UPI Lite New Rules

निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को
Rewari News: निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को

 

ग्राहक क्या थी पेरशानी: बता दे कि वर्तमान में यूपीआई लाइट यूजर्स को वन-वे फंड ट्रांसफर करने की अनुमति होती है। वे अकाउंट से वॉलेट में पैसे डाल तो सकते हैं लेकिन इसे वापस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूपीआई लाइट अकाउंट को डीएक्टिवेट करना पड़ता है। इसे उनके लिए यह सुविधा बनी आफत बनी हुई थी।UPI Lite New Rules

Haryana News
Haryana CM Nayab Saini आज इस योजना का करेंगे शुभारंभ, यहां पढ़े Details

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button