Breaking News: हीरो मोटोकॉर्प गुरूग्राम में हुआ वेज एग्रीमेंट, तीन साल में होगी 22900 रूपए की बढोतरी
26 साल बाद कंपनी में पहली बार शुरू होगी कर्मचारियों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा

Breaking News : विश्व प्रसिद्ध दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प वर्कर्स यूनियन और हीरो प्रबंधन के बीच गुरुग्राम प्लांट का वेतन समझौता बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिसमें वर्ष 2024-2027 के लिए वेतन में ₹ 22900-रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसे पहले वर्ष 60% दूसरे वर्ष 20% और तीसरे वर्ष में भी 20% हुई बढ़ोतरी की गई।?
निम्नलिखित रुप से वेतन में समायोजित किया जाएगा।*
*2024-25 = ₹13740/-
*2025-26 = ₹4580/-
*2026-27 = ₹4580/
जानिए पिछले बार कितना था: बता दे हीरों मोटोकॉर्प के गुड़गांव प्लांट में 2021-2024 के लिए वेतन 22,100 रुपये का वेतन समझौता हुआ था जबकि इस बार 22900 रूपए ही हुआ है। बढती महंगाई को लेकर कोई ज्यादा बढोंतरी नहीं है। लेकिन कई महीनों से प्रबधंन व यूनियन के बीच एग्रीमेंट को लेकर बैठकों को दौर आज खत्म् हो गया है। यानि एग्रीमेंट पर अंमित स्वीकृति मिल गई है।
26 साल शुरू होगी ट्रांसपोर्ट सुविधा: बता दे कि 1996 में गुरूग्राम प्लांट स्थापित किया गया था। इस प्लांट में कर्मचारियों की बस की सुविधा नही थी। कइ बार यूनियन के एग्रीमेंट यह विवाद हुआ लेकिन सुनवाई नही की गई। कर्मचारियों ने बडा ही गर्व है इस बार हमें अपनी बस सुविधा मांग पर सहमति मिल गई है।
समझौते के अुनसार आने जाने को सुगम बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट की वैकल्पिक सुविधा शुरू की गई है। जिसमें 0-10 km, 11-15 km 16-25 km, और 26-35 km तक के रूट निर्धारित किये जायेंगे।
Breaking News समझौते के प्रमुख बिंदु (Hero Motocorp union)
- श्रमिक के संतान विवाह की शगुन राशि को 21000 रुपये से बढ़ाकर 31000 रुपये किया गया है।
कर्मचारियों की शुरू होगी ट्रांसपोर्ट सुविधा - जिसमें क्रमशः1000, 1200, 1500 और 2000 की राशि को फिक्स्ड खर्च के रूप में देना होगा।विस्तृत जानकारी बाद में डिस्प्ले कर दी जायेगी।
- गेट पास खत्म होने की स्थिति में भी गेट पास को SL में से 8 घंटे तक लिया जा सकेगा।
- रात्रि पाली भत्ते को लेकर किए बदलाव
₹185/- रुपये से बढ़ाकर ₹215/- रुपये किया गया है।* - शट डाउन भत्ता:-
*₹275/- रुपये से बढ़ाकर ₹325/- रुपये किया गया है।* - शिक्षा और संतान विवाह ऋण (combo loan)
₹8.50 लाख से बढ़ाकर ₹9.0 लाख किया गया है।
गृह ऋण:–
*पहली बार ₹250000/- से बढ़ाकर ₹275000/-रुपये।*
*दूसरी बार ₹275000/- रुपये से बढ़ाकर ₹300000/- रुपये।*
*तीसरी बार ₹300000/- से बढ़ाकर ₹325000/- रुपये।*
*चौथी बार ₹200000/- से बढ़ाकर ₹225000/- रुपये।*
*पांचवी बार ₹150000/- से 175000/-रुपये किया गया है।*
*साथ ही अब छठी बार भी 150000/- रुपये ले सकेंगे।
- इस सुविधा को सुगम बनाते हुए अब बिना किसी दस्तावेज के सेल्फ डिक्लेरेशन देकर इस लोन को लिया जा सकेगा।साथ ही इमरजेंसी लोन 100000 रुपये से बढ़ाकर 125000 कर दिया गया है।
- बढ़े हुए वेतन में से 200 रुपये एनुअल इन्क्रीमेन्ट में डाले जायेंगे।
- श्रमिक की स्वयं की मृत्यु पर मिलने वाली एम्बुलेंस और संस्कार राशि को ₹25000 रुपये (10000+15000) से बढ़ाकर ₹27000 (12000+15000) किया गया।*
- श्रमिक साथी की मृत्यु पर उसकी पत्नी को मिलने वाली पेंशन राशि ₹33000/- रुपये को बढ़ाकर ₹34000/- रुपये प्रति माह किया गया है और इसे पूर्व में पेंशन ले रहे आश्रितों पर भी लागू किया जाएगा।
- रिटायरमेंट पर कंपनी द्वारा मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की एफ डी का समायोजन रिटायरमेंट के बाद 10 वर्ष तक मेडिकल इन्सुरेंस के लिए 23000 रुपये प्रतिवर्ष के रूप में कर दिया गया है।
- पुत्र या पुत्री की पॉलिसी में नाम होने पर भी 10 वर्ष तक प्रतिवर्ष 23000 रुपये देय होगें।यूनियन द्वारा दी जाने वाली एक लाख रुपये की एफ डी पूर्वानुसार जारी रहेगी। रिटायरमेंट पर अब 200 ग्राम चांदी का सिक्का मिलेगा। 54 वर्ष के बाद EL संचय करने की सीमा को 200 से बढ़ाकर 215 कर दिया गया है।
- श्रमिक के मृत्योपरांत मिलने वाली विधवा पेंशन या बेटा/बेटी की नौकरी के विकल्प को चुनने का प्रावधान रहेगा।जिसकी योग्यता को 28 वर्ष आयु और दसवीं पास रखा गया है।
- वार्षिक उपस्थित अवार्ड:पहले 3 छुट्टी तक ₹4250 था जिसे बढ़ाकर ₹4300 कर दिया गया है।
- कम्पनी द्वारा मिलने वाली टू व्हीलर लोन सुविधा को अब बेटा/बेटी के नाम पर भी लिया जा सकेगा।
- लांग सिकनेस पॉलिसी में 12 महीने तक 25000 रुपये से बढ़ाकर 28000 रुपये प्रतिमाह किया गया है और यदि 18 महीने का विकल्प चुनते हैं तो 20000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
- कैन्टीन में मासिक कटौती को 260 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। प्रतिदिन खाने में मिलेट खिचड़ी व रात्रि पाली में केले की जगह सेब मिलेगा।कैन्टीन को जल्द ही वातानुकूलित किया जाएगा
- WWF में एकमुश्त ₹85 लाख रुपये जमा कर दिए गए हैं।
- GLIC/GPA पॉलिसी को प्रबंधन द्वारा REVIEW करके बढ़ाया जाएगा तथा सभी साथियों को ट्रैक सूट मिलेगा।
यह साल यूनियन के लिए किस्मत वाला: बता दे यह साल हीरो मोटो कार्प यूनियन के लिए किस्मत वाला रहा है। पिछले कई माह से गुरूग्राम मे समझोता अटका हुआ था वह शांतिपूर्वक हो गया है। इतना ही नहीं हीरों के नीमराणा प्लांट में इस बार कर्मचारी यूनियन कमेटी को लेबर कोर्ट की मोहर लग गई है। ऐसे में यह साल यूनियन के काफी राहत वाला रहा है। Breaking News