BREAKING NEWSHARYANAPOLITICAL

Haryana: परिवहन मंत्री अनिल विज ने CM Nayab Saini पर कसा ताना

Haryana: हरियाणा में गब्बर के नाम से जाने वाले हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर ताना कस​ दिया है। विज ने कहा है कि नायब सैनी जब से हरियाणा में सीएम मुख्यमंत्री बने हैं, उसी दिन से उडन खटोले घूम रहे हैं।

बता दे कि हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं।​ विज चुनावों से पहले भी नाराज थे। विज ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को दो टूक जबा दिया हैं। उन्होंन कहा कि ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी MLA और मंत्रियों की आवाज है।

ग्रीवेंस कमेटी की मिटिंग मे नहीं होंगे शामिल: विज ने साफ कहा कि अब वे किसी ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। विज ने कहा कि मीटिंग में उनके दिए आदेश लागू नहीं होते है। उनके आदेश हवाई हो रहे हैं

विज ने नाराजगी दिखात हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की । इसकी को लेकर उन पर कातिलाना हमला हुआ। हमले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतन ही हरियाण सरकार बने 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी आदेश हवाई हो रहे है।

 

मिटिंगों से किया किनारा: Anil Vij  को शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होना था। वे किसी भी मिटिंग में शामिल नहीं हुए। उनका ब्यान भी वायरल हो रहा है। कि सरकार के खिलाफ क्यों नाराज है।

 

हाल ही में कैबिनेट की बैठक में विज के साथ काफी बहस हुई हुई थी। यहां सीएमओ के एक सीनियर अधिकारी को लेकर दोनो के बीच काफी गरमा-गरमी भी हो गई थी। विज बैठक में उठ गए थे। विज का मानना है उनके आदेश की पालना नहीं की जा रही है। उसी के बाद यह मामला बढ़ता जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Best24News

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button