Haryana Crime: खूंखार आवारा सांड ने रेवाड़ी में ले ली किसान की जान, पटक पटक कर मारा

खूंखार आवारा सांड ने रेवाड़ी में ले ली किसान की जान
खूंखार आवारा सांड ने रेवाड़ी में ले ली किसान की जान

Haryana Crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव चिल्हड़ में खेत में काम करते समय किसान को एक सांड ने सींंगो पर पटक पटक मारा। ​ गंभीर रूप् से घायन होने पर परिजन उसे जयपुर के निजी अस्पताल में ले गए, जहां शुक्रवार को किसान ने उपचार के दौराम दम तोड दिया हैं। अवारा सांड के गांव में भय बना हुआ है।Haryana Crime

पुलिस ने बताया कि खलिलपुर की ढाणी के रहने वाले किसान रामनिवास (65) ने चिल्हड़ गांव की सीमा में अपने खेत में काम कर रहा था। इसी गांव में घूम रहा एक आवारा सांड रामनिवास के खेत में घुस गया। सांड को खेत से रामनिवास ने उसे भगाने का प्रयास किया तो सांड ने उस पर हमला कर दिया। उसने उसे सींगों से उठा लिया और काफी देर तक पटकता रहा।Haryana Crime

शोर सुनकर लोग पहुंचे: जैसे ही सांड ने किसान को पटक पटक कर मारा तो शोर सुनकर दूसरे किसान भी वहां पहुच गए। किसानो ने उसे छुडवाया तथा पहले रेवाड़ी तथा बाद मे उसे जयपुर ले गए। जहा पर उसकी मौत हो गई। गांव में लाकर किसान का अंतिम संस्कार किया गया।

सीएम नायब सैनी के आदेश हुए हवाई, रेवाड़ी की सडकों पर लड रहे सांड
सीएम नायब सैनी के आदेश हुए हवाई, रेवाड़ी की सडकों पर लड रहे सांड

लापरवाही से ली किसान की जान

ग्रामीणों के अनुसार यह सांड पहले भी कई बार गांव में कई लोगो पर हमले करके घायल कर चुका है।

जिसको लेकर जिला प्रशासन और डीसी को पत्र लिखकर सांड को पकड़कर गांव के बाहर छोड़ने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। लापरवाही के चलते एक किसान की जान चली गई।

गोयाला में छुडवाया जाए: लोगों को कहना है गांव में भय बना हुआ है। दोबारा कोई हादस नहीं हो इसके लिए इसे गोशाला में छुडवाया जाएगा। सांड को अपने स्तर पर ही पकड़ लिया गया है तथा इसे गोशाला के हवाले किया जाएगा।