MahaKumbh Fire News: महाकुंभ में दूसरी बार लगी भयंकर आग, काले धुएं के उठे गुब्बार

MahaKumbh Fire News: प्रयागराज का महाकुंभ मोनी अमावस्या पर हुए हादसे को लेकर पहले ही चर्चा में है। वही एक बार फिर में यानि दूसरी आग लग गई है। बता दे कि शुक्रवार दोपहर मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में भयंकर आग लगने की घटना हुई। अचानक लगी आग से एक बार फिर आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आगजनी से कोई जन हनि नुकसान नही है।
बता दे शुक्रवार को Mahakumbh मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इतना ही तुंरत ही दमकल की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया है।
जानिए कहां लगी थी आग: बता दे कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग पर बने पंडाल में अचानक आग लगी थी। कुछ ही देर आग ने भयंकर रूप घारण कर लिया। बाद आग की चपेट मेां आने से कई टेंट जल गए। MahaKumbh Fire News
मची अफरा तफरी: आग इतनी भयंकर थी कि आग के धुएं का भीषण गुबार दूर-दूर तक देखा गया। आग कैसे लगी यह अभी नही पता चल पाया है। गनीमत यहीं हुई कि समय रहते आग पर काबू पा लिया तथा कोई जनहानी नहीं हुई।