BREAKING NEWSCRIMEHARYANAMOBILENCR NEWS

हरियाणा में डायल 112 की पुलिस कर्मी पर तेल छिडक जिंदा जलाने का प्रयास

हरियाणा में बदमाशों कौ पुलिस का बिल्कुल भय नहीं हैै। हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार को हरियाणा पुलिस की डायल 112 की ​महिला की गाडी तेल झिडक उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

 

बता दे कि डायल 112 की टीम बिजली चोरी पकड़ने नारनोल की धूप कॉलोनी में आई थी। यहां महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उनके बाल पकड़कर नीचे खीच लिया। इतना ही उसके गाडी से घसीटते नीचे लाया गया।

BHUKAMP
Earthquake: नेपाल में फिर काफी धरती, 11 दिन में दूसरी आया भूंकप

छिडका तेल: इसी बीच उसी कालोनी का एक युवक से पेट्रोल की बोतल लाया ओर गाली गलोज करता हुआ वहा पहुचा। आरोपित युवक ने पैट्रोल को महिला पुलिस कर्मचारियों व गाडी छिड़क दिया।

वीडियो हुआ वायरल: इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला पुलिस कर्मचारियों को बचाया। अगर वे कोशिश नहीं करते तो युवक आग के हवाले उसे करने ही वाला थाा। हमला करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं।

महिलाओं की पुलिस कर्मी के साथ मारपीट: वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कालोनी की महिलाएं महिला पुलिस कर्मचारी को धक्का दे रही हैं । इतना उसे गाली गलोज करती हुई उसके बाल पकड़कर खींच रही हैं।

FIR 1
Haryana Crime: सम्मोहित कर लाखों के जेवरात लेकर फरार

मामला दर्ज कर जांच शुरू: ASI बिमला ने बताया कि महिलाएं हमें अंदर जाने को कह रहीं थी। हमने उनसे कहा कि बिजली टीम को चोरी की जांच करनी है, इसलिए उन्हें अंदर जाने दिया जाए।

इसी बीच महिलाओं ने उन हमला कर दिया। उन्हें गाड़ी में बिठाने की कोशिश की तो उन्होंने महिला पुलिस कर्मचारियों के बाल पकड़ कर खींच दिए। इतना ही गाडी पर टीम पर तेल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया। बिजली निगम टीम की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

DOUBLE MURDER
​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button