Sohna Palwal highway : शुक्रवार रात व शनिवार सुबह हुई बारिश से सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास जलगम्न हो गया हैं यहां से पर दो से तीन फुट पानी जमा हो गया है। धारूहेड़ा में अवरोधक बनाने के चलते पानी का बहाव धारूहेड़ा में कम आया है।
बता दे कि कई दिनो से अलवर बाइपास पर जलभराव से राहत मिली हुई थी। लेकिन बारिश के साथ ही एक बार फिर कंपनियो ने अपना पानी छोड दिया है। जिसे बाइपास पर बारिश के साथ साथ काला पानी भी जाम हो गया है।
जलभराव के चलते सोहना पलवल हाईवे पर आवागामन ठप हो गया है। इतना ही जलभराव के चलते कई वाहन भी यहां पर फस गए थे।