Rewari-Bawal-Kosli में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को

LOK ADALAT

Best24News, Rewari : सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मे आपसी सुलह व समझोते से केसो का निपटारा किया जाता है।अलवर बायपास पर अवरोधक बनकर तैयार, केंद्रीय मंत्री राव इ्ंद्रजीत का जताया आभार

रेवाड़ी में लगेगी इस दिन अदालत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 सितंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।हाईवे पर बडा हादसा: खड़े ट्रक में घुसा ट्रॉला: दोनों ड्राइवरों की मौत, लगा जाम

CJM 11zon

इन मामलों पर होगी सुनवाई: राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan