Haryana news: चैयरमैन ने धारूहेडा में कंपनियो का किया औचक निरीक्षण-best24news

धारूहेडा: पोल्यूशन विभाग व उद्योगों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने, ओद्योगिक समस्याओ की समाधाान व पर्यावरण में सुधार करने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूशण निंयत्रण बोर्ड़, पंचकूला के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई।

podharopan in hero
धारूहेडा: कंपनी में पौधारोपण करते हुए हरियाणा राज्य प्रदूशण निंयत्रण बोर्ड़, पंचकूला के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव

बैठक के दौरान उन्होने पोल्यूषन डिपार्टमैंट व उघोगों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के बारें में विस्तारपूर्वक विभिन्न औद्योगिक समस्या व पर्यावरण में सुधार करने बारें में बात कही। चेयरमैन ने हाईवे स्थित वाई केके एवं हीरो मोटोकार्प का दौरा करते सुरक्षा व पर्या्वरण को लेकर औचक निरीक्षण किया। कंपनियो में सुरक्षा नियमों को दढता से पालना करने की अपील की।

पुलिसकर्मी ने महिला को ‘सेक्स’ करने के लिए बुलाया, वो पत्नी निकली.. जानिए फिर क्या हुआ ?
इतना ही वर्कशॉप का भी निरीक्षण करते हुए सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए अवगत करवाया। इसके उपरांत चैयरमैन द्वारा कंपनी में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर संजीव बुद्विराजा, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता, हरियाणा राज्य प्रदूशण निंयत्रण बोर्ड़, पंचकूला, दिनेश यादव, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूशण निंयत्रण बोर्ड़ धारूहेड़ा, एसडीओ हरीश कुमार, अनुज नरवाल, धर्म रक्षित, अनिल शर्मा, योगेंद्र वर्मा, टीआर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan