हरियाणा शिक्षा बोर्ड: शैक्षिक, मुक्त विद्यालय और डीएलएड की परीक्षाएं 18 से

हरियाणा :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की 10वीं व 12वीं (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) पूरक एवं डीएलएड (नियमित व रि-अपीयर) परीक्षाएं 18 अगस्त से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रातः की परीक्षाएं 9:30 बजे से तथा सायं की परीक्षाएं 2 बजे से होंगी। 10वीं व 12वीं (शैक्षिक व ओपन) की अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर परीक्षा 19 अगस्त से 3 सितम्बर तक संचालित होगी।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव हितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में 57 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया है तथा एक-दिवसीय परीक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए एक-एक बोर्ड कर्मचारी को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 57 फ्लाइंग स्क्वैड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष-01, बोर्ड उपाध्यक्ष-01, बोर्ड सचिव-01, संयुक्त सचिव-01, अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ते-22, सचिव विशेष उडऩदस्ते-05, उपाध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता, नारनौल-01, उप-सचिव (संचालन)-01, सहायक सचिव (संचालन)-01 व प्रश्न पत्र उडऩदस्ते-23 गठित किए हैं। केन्द्रों पर अनियमितता मिलती है तो सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय के वाट्सएप नं. 8816840349 तथा दूरभाष नं. 01664-254604 पर दें।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan