Rewari Crime:: औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में SBI की एटीएम मशीन रात को चोरी होते-होते बच गई। बदमाश ने जैसे ही सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा तो नोएडा में अलार्म बज गया। सूचना पाकर सेक्टर छह में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आरोपी निकल चुका था।
बता दे कि धारूहेड़ा कस्बा स्थित सुभाष चौक पर एसबीआइ की ओर से एटीएम मशीन लगी हुई है। रात को एक बदमाश ने शटर तोड़कर घुस आया और घुसते ही सबसे आरोपित ने कैमरे पर स्प्रे मार दिया।
जैसे ही दूसरे कैमरे पर उसने स्प्रे मारा तो नोएडा स्थित कंट्रोल रूम पर अलार्म बज गया। अलार्म बचते चोर वहां से फरार हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस: अलार्म बजने के तुरंत बाद कंट्रोल रूम पर एटीएम मशीन की लोकेशन चैक की गई और तथा धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के कुछ मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही बदमाश मौके से भाग निकला।
कैमरे में कैद हुई वारदात
एटीएम मशीन को चोरी करने के प्रयास की वारदात बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज काबू में लेकर जांच शुरू कर दी है। बैंक मैनेजर के अनुसार, फिलहाल मशीन में कोई कैश नहीं था।
रजनीश, सेक्टर छह प्रभारी
धारूहेडा: सीसीटीवी मेंं कैद हुई चोर की फुटेज