Haryana News: तस्करों के द्वारा गोवंशों के साथ भयंकर क्रूरता की जा रही है। एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला आया है। गोरक्षक टीम ने एक केंटर से 26 गोवंशों बरामद किए।Haryana News
गोवंशों पर बढ़ रही क्रूरता समाज के लिए चिंता का एक बड़ा विषय है। आए दिन गो तस्करी के एक के बाद एक मामले आ रहे हैं। सागर से भी गोवंश के साथ घटित क्रूरता का बड़ा मामला सामने आया है।Haryana News

गौरक्षा दल हरियाणा को एक बडी सफलता मिली है। गौ वध के लिए जो रही एक केंटर रूकवाकर 26 गौवशों को मुक्त करवाया।
गौरक्षा दल से सूचना मिली थी केंटर में लादकर गौतस्कर Bombay Highway से मेवात ले जा रहे है। टीम ने उसका पीछा करते हुए रूकवाया गया।
गौरक्षा दल ने इस घटना को स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया और गौवंश को अवैध परिवहन से बचाने में सफलता हासिल की।
इस अभियान में टीम सोनु, सरपंच रेवाड़ी, टीम सोनु पलवल, टीम डॉक्टर गोविंद वृंदावन और भाई अनिल यादव, अलवर ने सक्रिय भूमिका निभाई। गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
















