16 फरवरी को पीएम करेंगे Rewari AIIMS का शिलान्यास, राव इंद्रजीत ने दी जानकारी
सुनील चौहान। हरियाणा: हरियाणा के रेवाडी में करीब 210 एकड में बनाए जा रही AIIMS की आधारशिला रखने की तारीख फाइनल हो गई है। लंबे संर्घष के बाद Rewari AIIMS की आधारशिला रखने की तारीख फाइनल हो गई है।
Breaking News : Haryana में फायर ऑपरेटर की भर्तियों में बडा फर्जीवाडा, इन अभ्यर्थियो पर गिरेगी गाज
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Rewari AIIMS का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। जैसे ही लोगो को इस तिथि का पता चला तो यह सूचना रेवाडी मे आग की तरह फैल गई।
बता दें कि फिलहाल एम्स की जमीन पर चारदीवारी का काम चल रहा है। पिछले दिनों 1231 करोड़ का एक टेंडर एल एंड टी कंपनी को दिया गया था।। Rewari AIIMS का शिलान्यास होते ही ये कंपनी निर्माण का कार्य शुरू कर देगी।
210 एकड मे बनेगा AIIMS
रेवाड़ी जिले के रेवाड़ी-नारनौल नेशनल हाइवे नंबर 11 पर स्थित भालखी माजरा गाँव की करीबन 210 एकड़ जमीन पर देश के 22 वें एम्स को बनाया जायेगा।
750 बेड होगा अस्पताल
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने AIIMS रेवाडी की साइट का का जायजा लिया था। उन्होने बताया था कि यह 750 बैड का अस्पताल होगा। निर्माण प्रकिया शुरू होने के साथ-साथ ही एम्स की ओपीडी भी शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने पहले ही बता दिया था रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते यह शिलान्या लेट हो गया था।
हरियाणा पुलिस ने निकाली बंफर भर्ती, 5000 पुरूष व 1000 महिलाएं होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
संघर्ष समिति का धरना होग खत्म: पिछले तीन माह से मनेठी एक्स समिति शिलान्यास की तिथि तय होने की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई है। अगर संघर्ष नहीं होता ये शिलान्यास इतना आसान नहीं था। अब देखना है कि 16 फरवरी को इसक शिलान्यास किस जगह होगा।