Haryana: राजस्थान में JJP ने फूंका चुनावी बिगुल, दुष्यंत चौटाला कर रहे रोड शो, जानिए कहां से लडेगी चुनाव

JJPA 1

हरियाणा: हरियाणा में पांच साल बीजेपी के साथ राज करने वाली जजपा ने इस बार राजस्थान मे अपने पैर पसार लिए है। जजपा इस बार राजस्थान विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। इतना ही नहीं चुनावी अभियान के लिए राजस्थान में जनसंकल्प यात्रा का आगाज किया।Haryana: जन्मदिन की पार्टी पर बुलाकर किया नाबालिग से दुष्कर्म, अब काटनी होगी दस साल जेल

 

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी वहां पहुंचे हुए हैं। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नोहर विधानसभा के फेफेना गांव से जनसंकल्प यात्रा का आगाज किया गया है। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिग्विजय चौटाला जनसंकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे हैं।

 

दो दर्जन से अधिक सीटो पर चुनाव लडने का ऐलान: जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जनसंकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे हैं। जेजेपी राजस्थान में मेगा रोड शो करेगी। पहले विधानसभाओ मे जन संपर्क यात्रा निकाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक जेजेपी राजस्थान की दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।Rewari: ततारपुर इस्तमुरार से 50 साल पुराने अवैध कब्जे छुडवाए, गांव बना छावनी..Video

 

 

14 अक्टूबर को यहां करेगें जनसंपर्क यात्रा?
14 अक्टूबर को डिप्टी सीएम सीकर क्षेत्र में रनोली, पलसाना, गोवटी, डूकिया, अलोदा, खाटू श्यामजी, धींगपुर, जालंद, मांगपुरा, रूलाना, कचरियावास, कुली, चक, कराद, राजपुरा, कांकरा, डांसरोली, धोलासरी, रामगढ़ और दांता में जनसंपर्क करेंगे।

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan