हरियाणा में इस दिन होगी जन्माष्टमी पर्व का अवकाश, यहां देखे नोटिस

JNMASTMI

हरियाणा: आजकल त्योहारो को लेकर लोग बडे परेशान है । रक्षाबंधन दो दिन की। अब एक बार भ्रम बना हुआ है। जहां पहले यह पर्व 6 सिंंतबर का दर्शाया गया था, अभी अभी इसे 7 को करार दिया गया है।Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का कंपार्टमेंट का रिजल्ट

वक्त बड़ी खबर यह आ रही है कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर प्रदेश सरकार ने सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी है। लोगों के बीच कन्फयूजन था कि 6 को जन्माष्टमी पर्व है या फिर 7 को।

notice

 

 

बुधवार 6 सितंबर को होने वाला जन्माष्टमी का अवकाश अब कैंसिल हो गया है। अब हरियाणा सरकार का नया नोटिफिकेशन आया है, जिसके अनुसार हरियाणा सरकार के कार्यालय, स्कूल, बोर्डों, निगमों इत्यादि में दिनांक 7 सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan