BREAKING NEWSHARYANAREWARI

Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का कंपार्टमेंट का रिजल्ट

हरियाणा: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक पूरक परीक्षा कंपार्टमेट का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम के चलते लड़कियों का पास प्रतिशत 37.27 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 37.03 दर्ज किया गया।

बता दें कि इस सत्र में कंपार्टमेंंट परीक्षा में 37,080 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। जिसमें 20,904 छात्र 16,176 छात्राएं शामिल हुए।BHIWANI 11zon

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव सुज्योति मित्तल ने बताया कि प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर 27 जुलाई से 18 अगस्त तक संचालित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 37,080 परीक्षार्थियों में से 13,770 उत्तीर्ण हुए तथा 21,327 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है।Rewari: धारूहेड़ा में लूट: पहले की थी रैकी, तीसरे दिन की लूट, रिमांड में हुआ खुलासा

 

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

परीक्षा में 20,904 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,741 छात्र पास हुए व 11,897 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.03 रही ।हुंडई का अवतार, बाजार में मचाऐगा धूम, जानिए कीमत व फीचर्स ?

वहीं छात्राओ में 16,176 प्रविष्ट में से 6,029 पास हुई व 9,430 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 37.27 रही ।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच / पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button