Haryana News: नशा मुक्ति के क्षेत्र में पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

DC 11zon

हरियाणा: हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ने नशा मुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, संस्थान, नशा मुक्ति केंद्र को वर्ष 2022-23 के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

बिल्डिंंग मेटिरियल के दामो आई भारी गिरावट, घर बनाने का सुनहरा मौका

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2023 है।
नौ श्रेणियों में नशामुक्ति के क्षेत्र में ‘शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र’ में उत्कृष्टï सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत award.socialjusticehry.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Rojgar mela in Rewari: विद्याार्थियो के लिए खुशखबरी! यहां लगेगा रोजगार मेला
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 14 फरवरी, 2023 है। उन्होंने बताया कि सभी पात्र संस्थाओं, व्यक्तियों से केवल विभागीय award.socialjusticehry.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए गए आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan