Haryana-Delhi connectivity: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित हरियाणा का नूंह जिला अब रेलवे नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। केंद्र सरकार ने नूंह क्षेत्र की लगभग 50 साल पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए दिल्ली से सोहना–नूंह–फिरोजपुर झिरका–अलवर तक नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए ₹2,500 करोड़ की राशि रेलवे को जारी की गई है।
2028 तक पूरा होगा रेल निर्माण कार्य
रेल मंत्रालय के अनुसार, इस नई रेल लाइन की कुल लंबाई 104 किलोमीटर होगी। इसके साथ सात नए रेलवे स्टेशन भी बनेंगे। यह रेल परियोजना हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। मंत्रालय ने बताया है कि निर्माण कार्य 3 वर्षों के भीतर यानी 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे क्षेत्र में परिवहन के नए साधन उपलब्ध होंगे और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
मेवात क्षेत्र को मिलेगा विकास का नया रास्ता
नूंह, जिसे पहले मेवात के नाम से जाना जाता था, 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर एक अलग जिला बना। लेकिन अब तक यह जिला रेलवे नेटवर्क से जुड़ा नहीं था, जिसके कारण यहां के लोगों को रोजगार और आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस नई रेल लाइन से नूंह क्षेत्र के उद्योग, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है, जिसका मकसद देश के 115 अति पिछड़े जिलों को विकसित करना है। नूंह भी उन जिलों में शामिल है।
50 साल पुरानी मांग को मिली मंजूरी
इस रेल परियोजना की मांग पहली बार 1971 में गुड़गांव के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने संसद में रखी थी। इसके बाद कई बार यह मांग उठाई गई। हाल ही में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस परियोजना को लेकर जोर दिया था। केंद्र सरकार ने पिछले बजट में इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दी।
दिल्ली से अलवर तक बनेगा नया रेल कनेक्शन
नई रेल लाइन के जरिए दिल्ली से अलवर को सोहना, नूंह और फिरोजपुर झिरका के रास्ते जोड़ा जाएगा। इसके पूरा होने पर मेवात क्षेत्र का दिल्ली से सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। यह परियोजना मेवात क्षेत्र के लिए विकास का नया द्वार साबित होगी।

















