मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: मेघवाल उत्थान समिति हरियाणा का बडा फैसला, ‘चमार’ शब्द का किया परित्याग

On: October 12, 2025 5:10 PM
Follow Us:
मेघवाल उत्थान समिति हरियाणा का बडा फैसला, 'चमार' शब्द का किया परित्याग

धारूहेड़ा: मेघवाल उत्थान समिति, हरियाणा की साप्ताहिक सभा का आयोजन भटसाना में सरपंच भूप सिंह , जिला पार्षद निरंजन लाल पटवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मेघवाल समाज के उत्थान, सामाजिक सम्मान एवं दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर गहन चर्चा की गई।Haryana News

सभा की शुरुआत मंच संचालनकर्ता भूपेन्द्र शेखपुर एवं अशोक मेघवाल के स्वागत भाषण से हुई। मुख्य वक्ता के रूप में समिति के संरक्षक एवं रिटायर्ड एसडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य ‘चमार’ शब्द को पूर्णतः प्रतिस्थापित कर ‘मेघवाल’ शब्द को अपनाना है, जो हमारे समाज का सम्मानजनक एवं गौरवपूर्ण परिचय है।Haryana News

अपील की कि हम सब मिलकर इस परिवर्तन का संकल्प लें और ‘चमार’ शब्द का तत्काल परित्याग करें। समिति के प्रधान सूरजभान कहा कि दलित समुदाय के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आईजी वाई. पूर्ण कुमार के असामयिक निधन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई जी पर हुए हमले की भी निंदा की। इस मौके पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें  Haryana news  : हिसार से जयपुर के लिए इन दिन शुरू होगी हवाई सेवा, जाने टिकट बुकिंग और किराया 

इस मौके पर रूड़ाराम ,अशोक , परमेश्वर दयाल प्रभारी बावल, भूप सिंह प्रधान गुड़गांव, सूबेदार रमेश चंद्र प्रधान बावल, महेंद्र सिंह मेघवाल प्रभारी रेवाड़ी, सुंदरलाल , लालचंद जिला प्रभारी रेवाड़ी, राजेश उप प्रधान रेवाड़ी ब्लॉक, महिपाल ब्लॉक प्रभारी धारूहेड़ा, हंसराज उप प्रधान, जोगिंदर सिंह सचिव अलावलपुर, सुभाष चंद्र ,संयुक्त सचिव, शेर सिंह,सावंत सिंह लालचंद , हीरालाल, राहुल मेघवाल आदि मौजूद रहे।Haryana News

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now