Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी में इस बार एक परिवार में करवा चौथ खोफनाक साबित हुई। बता दे कि इस बार रेवाड़ी में करवाचौथ की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में चूर पति ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। इतना ही नहीं कुद देर बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया।Haryana Crime
पति पत्नी को रोहतक किया रेैफर: बता दे जैसे ही रात को घर में मचे कोहराम को लेकर जब उसकी मां को बचाने आई बेटी भी आग में झुलस गई। बेटी को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन पति और पत्नी को गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।Haryana Crime
जानिए क्या है पूरा मामला: बता दे कि रात को 38 वर्षीय अनीता अपने पति मनोज का चांद निकलने के बाद घर पर इंतजार कर रही थी। करवा चौध के दिन मनोज शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब अनीता ने इसका विरोध किया तो मनोज ने उस पर तारपीन छिड़ककर आग लगा दी। Haryana Crime
जब बेटी अपनी मां को बचाने के लिए आई तो मनोज ने उस पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। दोनो का आग लगने के बाद मनोज उसने खुद को भी आग लगा ली। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।Haryana Crime
पत्नी अनीता और पति मनोज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।Haryana Crime

















