हरियाणा: हरियाणा के करनाल की शिव कॉलोनी में 9 साल की बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी। तभी पड़ोसी का पिटबुल कुत्ता छत फांद कर उसकी छत पर आ गया और बच्ची हमला कर दिया।Haryana News: 35 स्कूलो पर गिरेगी गाज, CBSC ने जारी की सूची
बच्ची की चीख सुन पिटबुल की मालकिन और घर वाले छत पर पहुंचे। देखा कि पिटबुल ने बच्ची को दबोच रखा है। किसी तरह पिटबुल की मालकिन ने बच्ची को पिटबुल से छुड़ाया। लेकिन तब तक कुत्ता बच्ची को बुरी तरह से घायल कर चुका था।
पिटबुल ने बच्ची चेहरे को बुरी तरह से नोच लिया। कान काट लिया. अब बच्ची हॉस्पिटल में है। इलाज चल रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि बच्ची के चेहरे पर गंभीर घाव हैं, ऑपरेशन करना पड़ेगा.।
सोनाली फोगाट Murder Case में CBI का बड़ा खुलासा, सूबत के साथ पेश की चार्जशीट
“मालकिन कुत्ते को बांधकर नहीं रखती”
शिव कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें हमेशा पिटबुल के अटैक का डर लगा रहता है। लोगों का आरोप है कि पिटबुल की मालकिन उसे कभी भी बांध कर नहीं रखती हैं।
इस मामले पर सिटी थाना पुलिस का कहना है कि पिटबुल के बच्ची पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच जारी है।