EDUCATIONHARYANA

Haryana News: 35 स्कूलो पर गिरेगी गाज, CBSC ने जारी की सूची

Haryana: दलाला के जरीय फर्जी कागजातो से सीबीएसई से संबद्धता लेने वालो स्कूल संचालको की अब खैर नही है। स्कूल शिक्षा विभाग इन स्कूलों की सूची तैयार कर चुका है। जल्दी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा, इतना ही नहीं इनकी मान्यता ही रद्द की जाएगी।

मची अफरा तफरी: विभाग की कार्रवाई करने के आदेश व नोटिस जारी से हरियाणा मे इन स्कूलों मे हडकंप मच गया है। स्कूल संचालको को फर्जी कागजात पर संबद्धता लेना महंगा पडेगा।

सोनाली फोगाट Murder Case में CBI का बड़ा खुलासा, सूबत के साथ पेश की चार्जशीट

6 पर मामला दर्ज: कुरुक्षेत्र के चार और कैथल के दो स्कूलों को गलत तरीके से संबद्धता दिलाने वाले दलाल के खिलाफ दोनों जिलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इन स्कूलो पर मामला दर्ज होते ही अन्य स्कूल संचालको मे भय बना हुआ है।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

CBSE
Haryana Crime: बारात लेकर जा रहा दूल्हा रोहतक पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल, जानिए क्या था आरोप
कैथल और कुरुक्षेत्र जिले के एसपी के संज्ञान में भी यह मामला है लेकिन स्कूल मालिकों की ऊपर तक पहुंच होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

 

एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर सीबीएसई की संबद्धता दिलाने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं, बावजूद इसके दलालों पर शिकंजा नहीं कस रहा।

 

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

35 स्कूलो पर गिरेजी गाज: स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है, चूंकि दस्तावेज तैयार करते समय सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक के हस्ताक्षर भी फर्जी किए गए हैं।

 

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद ही शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने 35 स्कूलों की सूची तैयार की है।
Haryana News: MDU Rohtak में री-अपीयर Exam 24 से, यहां देखें Datesheet
संबद्धता आठवी तक चला रहे 12वीं तक चला रहा कक्षाएं
गुरुग्राम में एक नामी स्कूल आठवीं कक्षा तक की संबद्धता होने पर दूसरी शाखा में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं भी चला रहा है। मारुति कुंज और डीएलएफ फेज-दो में इसकी शाखाएं हैं।

अब स्कूल शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के निर्देश पर स्कूल के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। दीपक जैन ने हाईकोर्ट में स्कूल के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया था कि नौवीं से बारहवीं तक की संबद्धता नहीं है।

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video

Rewari News: साहबी ओवर​ब्रिज के नीचे मिला कर्मचारी का शव? जानिए यहां कैसे पहुंचा
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भी नहीं दिया जा रहा। हाईकोर्ट के निर्देश पर विभाग ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। नियमों के उल्लंघन पर स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है।

निदेशक सेकेंडरी शिक्षा, डॉ. अंशज सिंह की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि नियमों के उल्लंघन पर क्यों न दोनों स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाए और जुर्माना भी लगाएं। स्कूल अगर संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button