Haryana news : हरियाणा में बस में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। सोनीपत बस अड्डे से साइबर सिटी गुरुग्राम के लिए रोडवेज की वातानुकूलित (एसी) बस द्वारका एक्सप्रेस पर फर्राटा भरने लगी है। यात्रियों को 93 किलोमीटर का सफर 80 रुपये में तय करवाया जा रहा है। सोनीपत से आईजीआई एयरपोर्ट तक 64 रुपये में जा सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। यह बस दिल्ली आईएसबीटी के बजाय द्वारका एक्सप्रेस वे के जरिए सीधे गुरुग्राम पहुंचने लगी है। सोनीपत बस अड्डे से नियमित एसी बस सेवा सुबह 6:30 बजे से शुरू हो गई। यह बस द्वारका एक्सप्रेस-वे से होते हुए डेढ़ घंटे में गुरुग्राम पहुंच रही है। इससे पहले सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड से जयपुर रूट पर छह बसें ही गुरुग्राम होकर जाती हैं, लेकिन बसों को दिल्ली आईएसबीटी होते हुए चलाया जा रहा है। यात्रियों को दिल्ली आईएसबीटी पर कुछ देर रुकना पड़ता है, जिससे उनका समय बर्बाद होता है।
अब नई बस सेवा शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रोजाना सफर करने वाले कामकाजी लोगों के लिए भी यह सुविधा मिलेगी।Haryana news
सोनीपत से भी श्रद्धालु नवरात्रि में माता शीतला देवी के दर्शन के लिए गुरुग्राम जाते हैं। इन श्रद्धालुओं को भी सीधी बस सेवा से काफी सुविधा होगी।

















