प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के संबंध में कांग्रेस मंच से की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रेवाडी में शनिवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी चौक पर एकत्र होकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की।Political News
प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी माफी मांगो” के नारे लगाए और कांग्रेस पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ने का आरोप लगाया।Political News
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिवार को निशाना बनाना न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि देश की जनता की भावनाओं का अपमान भी है। भाजपा ऐसी हरकतों केा बरदाश नही करेगी।Political News
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की कि वे जनता से तत्काल माफी मांगें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो भाजपा का यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

















