मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

गुरुग्राम-12वी पास फर्जी आईएएस चढ़ा पुलिस के हत्थे

On: August 10, 2025 8:49 PM
Follow Us:
Gurugram- 12th pass fire-tribal caught by police

नौकरी लगवाने व कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने के नाम पर ऐंठ रहा था रुपए

फर्जी आर्म्स लाईसेंस सहित हुआ काबू

12वीं पास है आरोपी

फर्जी आईएएस अधिकारी होने का रोब दिखा दे रहा था वारदांतो को अंजाम

आरोपी के कब्जे से 2 ID कार्ड, 1 ID कार्ड डोरी, 1 डोरी, 1 एनवेलप पत्र, 1 फर्जी आर्म्स लाईसेंस, 6 मोबाईल फोन, 1 लेपटॉप, 1 वॉकी टॉकी सेट, 1 आयुष्मान कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 ATM कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 पासपोर्ट, 2 मोहर, 1 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी व 1 कार पुलिस ने की बरामद

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो स्वयं को आईएएस अधिकारी बता ठगने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो ID कार्ड, एक ID कार्ड डोरी, एक डोरी, एक एनवेलप पत्र, एक फर्जी आर्म्स लाईसेंस, छह मोबाईल फोन, एक लेपटॉप, एक वॉकी टॉकी सेट, एक आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक ATM कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, दो मोहर, एक लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी व एक कार पुलिस ने बरामद की है।  थाना पालम विहार में  सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने आप को IAS बताकर लोगों से रुपए ऐंठता है व फर्जी सरकारी गाड़ी के साथ अपने किराए के मकान में उपस्थित है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड़ की तो मकान के द्वितीय तल के बरामदे में एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस टीम को आता देखकर छत की तरफ भागने लगा, तभी पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान जय प्रकाश पाठक (उम्र 31 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी गांव रघुईपुर, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें  हरियाणा रोडवेज बस चालकों ने अगर बदला रूट तो खैर नहीं

पुलिस टीम द्वारा कमरे का निरीक्षण किया गया तो कमरे में रखी हुई मेज से  2 ID कार्ड, 1 ID कार्ड डोरी जिस पर गृह मंत्रालय लिखा हुआ है, 1 एनवेलप पत्र जो अतिरिक्त निरीक्षक के स्थानांतरण से संबंधित है, 1 फर्जी आर्म्स लाईसेंस, 6 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 1 वॉकी टॉकी सेट, 1 आयुष्मान कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 ATM कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 ID कार्ड, 1 पासपोर्ट, 2 मोहर, 1 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रूपयों की नगदी तथा घर के बाहर खड़ी 1 कार जिसके आगे-पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है  बरामद की गई। आरोपी द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर व फर्जी सरकारी गाड़ी और फर्जी आर्म लाईसेंस रखने व लोगों से पैसे ऐंठने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पालम विहार में केस दर्ज किया गया ।  पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया।

यह भी पढ़ें  YouTube Rule:15 जुलाई से YouTube के नियम बदल जाएंगे, अब करना होगा यह काम

पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह खुद को गृह मंत्रालय में IAS बताकर लोगों को नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने व IAS पद का रोब दिखाते हुए लोगों से पैसे ऐंठता है और खुद के व परिवार के शोक पूरे करता है। आरोपी के खिलाफ फर्जी अधिकारी व किसी बड़े अधिकारी का खास बनकर ठगी करने के सम्बन्ध में एक केस उत्तर-प्रदेश में भी दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Swachhta Survey 2024: करनाल ने लहराया परचम, राष्ट्रपति पुरस्कार से होगा सम्मानित

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now