Rewari News: धारूहेड़ा नपा कार्यालय में लगा वाटर कूलर पिछले तीन महीनों से खराब पड़ा है, जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां लोग ठंडे पानी की तलाश में रहते हैं, वहीं यह वाटर कूलर खराब होने के कारण केवल शोपीस बनकर रह गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है।Rewari News
खासकर गर्मी के दिनों में राहगीरों व नपा व पोस्टआफिस में आने वाले लोगो शुद्ध और ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों ने बताया कि इसको लेकर नपा सचिव, चेयरमैन, जेई व एमई को कइ बार बताया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।Rewari News
लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस वाटर कूलर को ठीक करवाए या फिर नया वाटर कूलर लगाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

















