Crime : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। परतापुर में कक्षा 12 की छात्रा की सिर कटी लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार यह लाश बहादरपुर गांव के रजबहे में वीरवार को मिली। मृतक की सलवार की जेब में मिले कागज पर मोबाइल नंबर लिखा था जो कि उसके दोस्त का था।
शव की पहचान दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) के रूप में की। पुलिस ने छात्रा की मां, भाई, दो मामा व ममेरे भाई को हत्या करने शक में हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके विरोध में परिजनों हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस युवती का सिर बरामद करने का प्रयास कर रही है।
जानें मामला
आपको बता दें कि दादरी निवासी रमेश कुमार की बेटी आस्था बुधवार से लापता थी। रमेश CRPF में जवान हैं और उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में है। परिजनों ने आस्था के लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी। वीरवार सुबह यह सिर कटी लाश रजबहे में मिली तो लोगों की भीड़ जुट गई।
परतापुर पुलिस ने पहुंचकर सिर ढूंढने का प्रयास किया, मगर वह नहीं मिला। छात्रा की सलवार की जेब में एक मोबाइल नंबर लिखा कागज का टुकड़ा पुलिस को मिला। पुलिस ने उक्त नंबर पर कॉल की। यह दौराला क्षेत्र के नंगली साधारण निवासी किशोर का था।
पुलिस ने किशोर से पहचान कराई। उसने छात्रा को दोस्त बताया। फोन पर लगातार बातचीत करने की बात भी कही। इसके बाद पुलिस छात्रा के घर दादरी गांव में पहुंची। यहां छात्रा की मां राकेश देवी और नाबालिग दो भाइयों से आस्था के बारे में जानकारी ली। परिजन आस्था की गुमशुदगी, उसकी तलाश के प्रयास सहित कई सवाल के जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने छात्रा की हत्या के शक में मां, भाई, दो मामा, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू व छात्रा के किशोर दोस्त को हिरासत में ले लिया। आस्था के मामा कमल और समरपाल सिंह परतापुर थानाक्षेत्र के महरौली गांव के निवासी हैं। यह घटनास्थल से पास वाला ही गांव है।
परिजनों ने पहचान से किया इन्कार
किशोर ने शव आस्था का बताया, जबकि परिजनों ने शव को पहचानने से इन्कार कर दिया। एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि परिवार के लोग पुलिस के सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे हैं। पुलिस टीम छात्रा के सिर की तलाश जानी गंगनहर में कर रही है। पूछताछ में छात्रा के ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू ने पुलिस को कई जरूरी जानकारी दी है। फिलहाल मामले में जांच कुटाई जा रही है।















