AC Deluxe Bus: गर्मी के मौसम में बस यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई हैं। राजस्थान रोडवेज विभाग द्वारा शाहपुरा, जयपुर और भीलवाड़ा के बीच AC डीलक्स बस सेवा शुरू की है। इससे यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह घोषणा रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा की गई हैं।
शाहपुरा के लोग लंबे समय से राजधानी जयपुर के लिए सीधी और विश्वसनीय परिवहन सेवा की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। इस नई सेवा को लेकर शाहपुरा, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। AC Deluxe Bus
यहां देखें टाइम टेबल
यह AC डीलक्स बस जयपुर से हर दिन दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी और मालपुरा (5:10 बजे), कैकड़ी (6:40 बजे) और शाहपुरा (8:00 बजे) होते हुए रात 8:50 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। वापस लौटते समय यह बस सुबह 6:30 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर, शाहपुरा (7:30 बजे), कैकड़ी (8:30 बजे), मालपुरा (9:45 बजे) से होकर दोपहर 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। AC Deluxe Bus
इस सेवा से शाहपुरा से जयपुर की दूरी तय करना आसान होगा और गर्मियों में एसी डीलक्स की सुविधा से यात्रियों को खासतौर पर राहत मिलेगी।

















