मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

YouTuber Jyoti Malhotra की पूछताछ में खुले कई राज, खुफिया एजेंसी ISI ने कही ये बात

On: May 22, 2025 7:43 AM
Follow Us:
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा की ज्योति के राज अब खुलने लगे है। हरियाणा की ज्योति पिछले कई सालों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क में थी

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा की ज्योति के राज अब खुलने लगे है।हरियाणा की ज्योति पिछले कई सालों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क में थी। इतना ही नही वह भारत की राजनीति हलचल व सेना की कई जानकारी पाकिस्तान को शेयर कर रही थी। YouTuber Jyoti Malhotra

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक और वॉट्सएप चैट में कई मामले सामने आये है। इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट हसन अली उसे दुआ दे रहा है, जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने की बात रही है।

यह भी पढ़ें  Delhi Traffic Advisory: G20 से पहले पुलिस करेगी मोक ड्रील, घर निकलने से पहले जानिए रूट

 

 

ये वीडियो ज्योति ने 3 मई 2024 को अपलोड किया था। इसमें पाकिस्तान पुलिस के कर्मचारी ज्योति के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
ये वीडियो ज्योति ने 3 मई 2024 को अपलोड किया था। इसमें पाकिस्तान पुलिस के कर्मचारी ज्योति के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। उस पर आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी करने का संदेह है। हालाकि फिलहाल भारत में ज्योति से NIA तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

YouTuber Jyoti Malhotra ये हुए खुलासा

  • फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल में सेना से जुडे कई साक्ष्य मिले चीजें
  • ज्योति बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी पाया गया।
  • ज्योति पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट हसन अली से काफी सालों से संपर्क में थी
  • ज्योति पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी।
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैट की थी।
  • ज्योति ने भारत के सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया, मगर इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई। YouTuber Jyoti Malhotra
यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में अमित शाह की बड़ी मौजूदगी, इस दिन होगी नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की अहम बैठक

ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ एन्क्रिप्टेड ऐप्स (वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम) के जरिए पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे थे।

बता दे कि पूछताछ में पता चला है कि मार्च में आखिरी बार यानी पहलगाम आतंकी हमले से पहले ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra News) पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिली थी। उसके बाद चैट होती रहती थी। वीरवार को पुलिस की तरफ से आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। YouTuber Jyoti Malhotra

यह भी पढ़ें  Weather Alert: जीरो​ ​विजीबिलीटी, कई शहरों के स्कूल बदं, 150 प्लाइट्स व 20 ट्रेने लेट, सर्दी ओर कोहरे का कहर

आरोपित का पहलगाम जाने के बाद हुए हमले को लेकर एनआईए उसे पहलगाम ले जा सकती है। फिलहाल आरोपित ज्योति मल्होत्रा से हिसार में ही पूछताछ की जा रही है। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उसे दोबारा से अदालत में पेश कर पुलिस या जांच एजेंसी दोबारा से रिमांड पर ले सकती है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now