Automobile: हीरो मोटोकॉर्प की ओर से यूलर मोटर्स में 525 करोड़ रुपये (लगभग 60 मिलियन डॉलर) के सांझेदारी के ऐलान से मार्केट तेजी से चर्चाए हो रही हैं। वाहन को सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर में हीरो की एंर्टी होते ही बाजार दूसरी कंपनियों में अफरा तफरी मच गई हैं
बता दे कि हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल द्वारा 20 मार्च, 2025 की ओर से यूलर मोटर्स में 32.5% स्वामित्व हिस्सेदारी का ऐलान कर दिया है। बताद ये यह समझोता बढ़ते इलेक्ट्रिक 3W क्षेत्र में हीरो की उपस्थिति होने से ओर भी मजबूत करेगा।Automobile
बता दे कि और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी परिदृश्य में अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप ही ऐसा किया गया है। निवेश के साथ भारत के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (3W) बाजार में अपनी रणनीतिक प्रविष्टि की अहम घोषणा है।
हीरो मोटो कोर्प के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में हिस्सेदारी एक अहम मकसद है। बता दे अभी हाल मे हीरो मोटो कार्प की ओर से यूलर मोटर्स में 32.5% स्वामित्व हिस्सेदारी का ऐलान किया गया है।Automobile
2018 में यूलर हुई स्थापित: बता दे कि सौरव कुमार द्वारा 2018 में स्थापित यूलर मोटर्स प्रमुख हाईलोड ईवी के साथ इलेक्ट्रिक छाई हुई है। इसी के चलते अब ये 3W बाजार में तेजी से उभरती हुई महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है।Automobile
बता दे इस कपंनी वाहन को सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर के रूप में जाना जाता है। इतना ही नही इस कपंनी के वाहन 170 किलोमीटर की रेंज देने में कामयाब है।Automobile

















