हरियाणा के रेवाड़ी में इन्फ्लूएंजा के मिले 3 मरीज, सैंपल भेजे रोहतक

TROUMA REWARI

रेवाडी: प्रदेशभर में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू ओपीडी शुरू कर दी है। रेवाडी ओपीडी में तीन संदिग्ध मरीज मिले है। मरीजो के सैंपल लेकर रोहतक पीजीआई भेज दिए गए हैं।Rewari Crime: जडथल में 7 लाख का गबन, ग्राम सचिव Rohit suspended

 

ओपीडी में बढने लगे अब इनकी एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। तीनों मरीजों को नागरिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। नागरिक अस्पताल में शुरू की गई फ्लू ओपीडी में 500 मरीज पहुंचे। अधिकतर खांसी, जुकाम और बुखार से ग्रस्त मिले।

 

ये सावधानियां बरतें

  • हाथों को बार-बार साफ पानी से धोएं।
  • मास्क लगाकर रखें।
  • भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें।
  • ठंडी खाद्य सामग्री का सेवन न करें।
  • ठंडा पानी, आइसक्रीम आदि को भी दरकिनार करें।

जानिए कहां कहां है आक्सीजन प्लाट
जिले में नागरिक अस्पताल में 500 एलपीएम, 250 एलपीएम, कोसली और बावल में 250-250 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं, जहां कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में इस समय 33 वेंटिलेटर, 392 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 111 बाईपेप्स, ऑक्सीजन सिलिंडर 435-बी टाइप, ऑक्सीजन सिलिंडर 254-डी टाइप की सुविधा भी उपलब्ध है। खांसी के नए इन्फ्लूएंजा फ्लू वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
Rewari Crime: जडथल में 7 लाख का गबन, ग्राम सचिव Rohit suspended
चिकित्सक मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। खांसी के साथ बुखार होना इन्फ्लूएंजा वायरस का लक्षण है। इस नए वायरस के चलते मरीजों को 15 से 20 दिन तक परेशानी उठानी पड़ती रही है।

 

घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत
यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसके मरीज हर साल इस समय सामने आते हैं। यह ऐसा वायरस है, जो समय के साथ म्यूटेट होता है।
तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। एच3एन2 को मौसमी इन्फ्लूएंजा के तौर पर जाना जाता है। इन्फ्लूएंजा के मरीजों में खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
– डॉ. सुरेंद्र यादव, सिविल सर्जन, रेवाड़ी।