भिवाडी: सुनील चौहान। संत निरंकारी मिशन के राष्ट्रीय हरित क्रांति पहल के अन्तर्गत निरंकारी मंडल भिवाड़ी द्वारा भिवाड़ी निरंकारी भवन के अंदर एवं बाहर 31 नीम, बड़ और पीपल पोधारोपण किया तथा इसको संभाले की जिम्मेदारी की संकल्प लिया। भिवाड़ी मंडल प्रमुख चरण दास गोयल ने बताया कि संत निरंकारी मिशन से माताजी द्वारा पूरे देश में हरित क्रांति के तहत आज से पौधे लगाकर बड़ा करने का संकल्प लिया गया है जिसकी शुरुआत आज से की गई है। मिशन द्वारा पावन भारतभूमि द्वारा मानवता को दिया जा रहा जीवन दान के कर्ज अदा करने व मानवता के जीवन को सरल सहज करने की कोशिश की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में मंडल प्रमुख चरणदास गोयल, सुनील डावर, सुभाष, सुरेश संदीप , नरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















