हरियाणा पुलिस पेपर लीक: जम्मू कश्मीर से भी जुडे थे तार, तीन आरोपी काबू
हरियाणा: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में 12 दिन बाद जम्मू-कश्मीर में डेरा डाले बैठी कैथल पुलिस की एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी में शामिल सीआईए वन की टीम ने इंस्पेक्टर अमित अहलावत के नेतृत्व में रेड करते हुए जम्मू-कश्मीर से तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनमें मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है। आरोपियों को पुलवामा व श्रीनगर के आसपास एरिया से काबू किया गया।
तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करके एसआईटी कैथल के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधिकारी आरोपियों के बारे में कोई भी सूचना बताने से बच रहे हैं, लेकिन दावा है कि आरोपियों से बातचीत कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जिला पुलिस अब तक सिपाही भर्ती लीक मामले में 28 आरोपियों को काबू किया है। कोचिंग सेंटर संचालक सहित दर्जनभर आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। अब सभी को जेल भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि जो तीन आरोपी गिरफ्तार हुए इनमें तथ्य जुटाने के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा।
एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर: सिपाही भर्ती की 7 अगस्त को पहले चरण की परीक्षा थी। एक दिन पहले ही शुक्रवार शाम को पेपर लीक हो गया था। सीआईए वन ने माता गेट के पास कार में सवार तीन आरोपियों को आंसर-की समेत काबू किया था। इसके बाद कोचिंग सेंटर संचालक रमेश थुआ, हिसार के नरेंद्र, खांडा खेड़ी निवासी राजकुमार, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिला के नजीर अहमद सहित 25 आरोपियों को एसआईटी ने काबू किया। इनमें पेपर लीक करने के अलावा, आंसर-की खरीदने वाले परीक्षार्थी भी शामिल हैं। मुख्य आरोपी की तलाश में सीआईए की एक टीम जम्मू-कश्मीर में डेरा डाले हुए थी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एसआईटी ने जम्मू-कश्मीर से तीन आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों से पूछताछ होगी।