रेवाड़ी: सुनील चौहान। स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर सघन जांच की गई। आरपीएफ व जीआरपी रेवाड़ी के थाना प्रबंधकों इंसपेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान व सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की आपराधिक व आतंकवाद से संबंधित घटनाओं के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों द्वारा डॉग स्क्वॉयड के साथ स्टेशन पर प्रत्येक यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों के सामान की जांच के साथ जरूरी जानकारी ली जा रही है। रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन पार्किंग एरिया व पार्सल कार्यालय में संयुक्त चेकिंग की जा रही है। जीआरपी एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ ने अपने जवानों को सुरक्षित माहौल बनाएं रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हुए हैं कि स्टेशन पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर बनाए रखनी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कैमरा टीम सीसीटीवी के माध्यम से स्टेशन के अधिकांश क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है तथा किसी भी आपराधिक व आतंकवाद से संबंधित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है।