धारूहेडा: सुनील चौहान। इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में इनसो संगठन की ओर से सीटें घटाने के विरोध में जबरदस्त हंगामा किया। हमांगे के चलते विवि प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि दो साल पहले यूनिवर्सिटी में लैब और अध्यापकों की कमी के कारण सीटें घटाने का फैसला लिया था ।
लेकिन अभी तक सीटें नहीं बढ़ाई थी इसके लिए इनसो ने कई बार ज्ञापन देने का काम किया लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। रवि दस दिन पहले इनसो ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सीटें बढ़ाने की अंतिम अंतिम चेतावनी दी थी उन्होंने बताया कि जब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। इसी को लेकर बुधवार को एक बार फिर इनसों ने आंदोलन किया । इनसो के जिला अध्यक्ष सतेंदर झाबुआ और यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी में जब से आए हैं।
सीटें बढ़ाने की बजाय सिटी घटा दी गई है। छात्रों ने वाइस चांसलर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। यूनिवर्सिटी रजिस्टार प्रमोद भारद्वाज ने कहा कि सभी मांगे जायज है और हम विद्यार्थियों के पक्ष में निर्णय लेकर सीट पढ़ाने का कदम उठाएंगे । इस दौरान इनसो के युगल यादव, रॉबिन जोनावस , मंजीत मुरलीपुर , सौरव यादव प्रवक्ता, मनजीत , संजीव, अशोक पंच, सौरव यादव, आशीष स्वामी, आशीष,जलदीप शेखपुर,राहुल शाहपुर, तरुण, सोना ,रिंकल, राहुल ,अमन हुड्डा, चिराग, मिथलेश, सौरभ ,मनीष, मनोज ,अमरजीत, रोहित, मोहित, हितेश, खुशवंत, विजय ,राठी भूपेश आदि मौजूद रहें।
















