रेवाडी: मौसम में फिर बदलाव हुआ। पिछले दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से तीसरे दिन सर्दी में कुछ राहत मिली। दिन के समय अच्छी धूप खिली तो शीतलहर का असर भी कम रहा। लोगों ने धूप का खूब आनंद उठाया। दो दिन पाला पड़ने के चलते किसानों को भी फसलों के लिए राहत मिली है। मंगलवार को न्यूनतम पारा 0 डिग्री से 2.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 23.5 डिग्री पर आ गया। अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कोहरे का भी असर रह सकता है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के माैसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब माैसम फिर से बदल सकता है। एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। 23 और 24 दिसंबर को राज्य में बादलवाही होने के साथ ही सीमित इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है।
दो दिन में कुछ राहत:
न्यूनतम पारा माइनस 1 डिग्री व सोमवार को रात का तापमान जमाव बिंदु पर दर्ज किया गया था। इन दो दिनों में सुबह के समय खेतों में फसलों और पेड़ों की पत्तियों पर भी पाला जम गया था। ऐसे में किसानों को भी फसल की चिंता सताने लगी थी। क्योंकि बर्फ जमने से सरसों व सब्जियों में नुकसान होने की संभावना रहती है। इससे फसलों के उत्पादन पर भी असर पड़ता है। तीसरे दिन मंगलवार को पाले का असर कम रहा। खेतों में भी कम ही पाले का जमाव हुआ।