धारूहेडा: भाजपा की ओर से नंदरामपुर बास रोड स्थित गोल्ड वाटिका में पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। भले की टीकाकरण दस बजे होना था, लेकिन सुबह आठ बजे ही वाटिका के पास भीड लग गई। शिविर में 200 लोगों को पहली तथा 100 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीन लगाई। डा जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हमें न केवल दोनो डोज लगवानी है, वहीं कोरोना सक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क भी नियमित लगाना है। शिविर में 200 लोगो को पहली तथा 100 लोगों को पहली डोज लगाई गई। सुबह से शिविर में बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस मोके पर हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप बोहरा, समाज सेवी देवेद यादव आ्दि मौजूद रहे।
धारूहेडा: बास रोड पर कोरोना रोधी वैक्सीन के लिए बैठे लोग
भाजपा ने लगवाया वैक्सीनेशन शिविर, उमडी भीड
By P Chauhan
On: August 24, 2021 10:46 AM
















