बाबल: जिले में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। बावल में चोरों ने एक श्रमिक के कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बावल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के सवाई माधोपुर के गांव बहनोली निवासी विनोद कुमार महावर ने बताया है कि वह कमल पेंटर बिल्डिंग में एक कमरे में रहते हैं। सोमवार की सुबह कमरा बंद कर वह अपने काम पर चले गए थे। शाम को वापस लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने का मंगलसूत्र, कानों के टाप्स, चांदी की अंगूठी व पायल चोरी कर ले गए। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















