रेवाडी: सुनील चौहान। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला व साथियों ने सैक्टर एक कार्यालय पर भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर तीसरी पुण्यतिथि मनाई । सतीश खोला ने कहा कि भारत मां के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त, ना जाने कितनी ही उपाधियों से पुकारे जाने वाले ‘भारत रत्न’ पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी सही मायने में ‘भारत रत्न’ थे। इन सबसे भी बढ़कर पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी एक अच्छे इंसान थे, जिन्होंने जमीन से जुड़े रहकर राजनीति की और ‘जनता के प्रधानमंत्री’ के रूप में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। एक ऐसे इंसान जो बच्चे, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के बीच में लोकप्रिय थे।
कार्यक्रम में दलीप शास्त्री, जीतराम, किरणपाल, संतोष, ईश्वर, राजकुमार, मधु, जगदीश, शरद, नरेश ,शकुंतला सजना, यशपाल यादव, शुशीला, गौतम शर्मा, बिमल,तरुण, रामसिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर किया नमन : सतीश खोला
By P Chauhan
On: August 16, 2021 1:10 PM
















