लोकतंत्र में नए चेहरों आए, नेतृत्व आगे बढे यही है कामना: भपेंद्र यादव
रेवाड़ी: सुनील चौहान। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव का रेवाड़ी की धरा पर पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हुक्म चंद यादव ने कहा की केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का रेवाडी पहुंचने पर जिला रेवाड़ी में 26 स्थानों पर पुष्प वर्षा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष ने इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवम सभी नेताओ का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।उनके स्वागत में क्षेत्र के नागरिकों का हुजूम उमड़ पड़ा।

इस अवसर पर यात्रा के संयोजक बाबू वीर कुमार ने कहा सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत और लगन से इस यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से ढोल नगाड़ा, पुष्प वर्षा से भूपेंद्र यादव का स्वागत किया गया है उसे देखकर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव की गदगद हो गए। अलवर के सांसद महंत बाबा बालक नाथ भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा भूपेंद्र यादव के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रेवाड़ी की जनता में भूपेंद्र यादव के स्वागत में बड़ा जोश रहा।

भाजपा जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव, पूर्व सांसद सुधा यादव, यात्रा के संयोजक वीरकुमार यादव, पूर्व महामंत्री संदीप जोशी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, सतीश खोला, दलीप शास्त्री, डॉक्टर अरविंद यादव, बाबूलाल छावडी नरकेश यादव, श्रीजन यादव, सत्यदेव यादव, अमित यादव, रत्नेश बंसल, सैनी समाज से शशी सैनी, कमल निंबल, रामसिंह सांवरिया, विवेक यादव, मुकेश यादव, हेमलता तवर, मनोज सैनी, रामपाल यादव,जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, प्रीतम चौहान, युवा नेता मनवीर लांबा, गोल्डी चौहान, अशोक कोसलिया, राव शिवदीप, इद्रपाल मुकदम, अजीत कुमार, मुकेश कापडीवास, राव मनजीत आदि ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का स्वागत किया। गांव मसानी में हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविन्द यादव ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया।

आशीर्वाद यात्रा ने छोडे कई नए संकेत:: उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का एक ही उद्देश्य है जनता का आशीर्वाद लेकर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना। उन्होंने कहा कि आज जब मैं दक्षिणी हरियाणा की इस पावन धरा व वीरभूमि को नमन करने आया हूं। मैं मोदी का धन्यवाद करने आया हूं कि उन्होंने एक गरीब किसान परिवार के लडक़े को कैबिनेट मंत्री बनाकर जो सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस भूमि ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं उसका ऋण चुकाने आया हूं।

छह दिन चलेगी यात्रा:
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी यह यात्रा छह दिन चलेगी, छह लोकसभा क्षेत्रों से होकर अजमेर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि अजमेर से गुरूग्राम व दिल्ली तक उनका भावानात्मक जुड़ाव रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देती है।
मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतना मान-सम्मान दिया है, जिसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर इस वर्ग को लाभ पहुंचाया है, इतना ही नहीं सरकार द्वारा मैडिकल कॉलेज, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है जिसका 14 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं सरकार द्वारा क्रिमीलियर की लिमिट को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नए मंत्री मंडल में भी 27 प्रतिशत से ज्यादा स्थान देकर इस वर्ग का सम्मान किया है जो यह दर्शाता है कि हमारा लोकतंत्र समावेशी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा पहली बार पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी जा रही है, जिसमें दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को उनका वाजिफ हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में भी हमने कामयाबी हासिल की है। आज हमारी बेटे-बेटियों ने टोकियो ओलंपिक में सराहनीय प्रदर्शन कर अग्रणीय स्थान पाया है। उन्होंने कहा कि हमारा सैनिक बहुल्य इलाका है, यहां के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान की कल्पना साकार हो सके।

–केन्द्रीय मंत्री ने शहीदों को किया नमन
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रेजांगला युद्घ स्मारक पर शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश व दुनिया के सैन्य इतिहास में यूं तो कई लड़ाईयां लड़ी गई हैं, परंतु 1962 को लद्दाख की दुर्गम बर्फीली चोटी पर चीनी आक्रमण के समय रेजांगला पोस्ट पर लडा गया युद्ध सैन्य इतिहास की अनूठी दास्तां है। यहां का चप्पा-चप्पा आज भी भारत-चीन युद्ध की कहानी बयां कर रहा है।
इस दिन भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन की चार्ली कंपनी के अफसरों व जवानों ने रेजांगला दर्रे में विश्व की सर्वाधिक ऊंची हवाई पट्टी की रक्षा अपने प्राणों की आहुति देकर की थी। इस लड़ाई में 114 बहादुर अहीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं।

उन्होंने नाईवाली चौक पर स्थित राव तुलाराम व राव गोपाल देव चौक पर पहुंचकर राव गोपाल देव की प्रतिमा पर अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश यादव, भाजपा के , डॉ एसएस यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, प्रदेश प्रवक्ता रंजिता मेहता, सरोज यादव, जीएल शर्मा रामपाल यादव, महाबीर यादव, कंवर सिंह, पंजाबी सभा के प्रेम गेरा, ब्रिज लाल, गजेन्द्र यादव, वेदपाल सहित विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया।

इन-इन स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत:
जन आशीर्वाद यात्रा का जिले के गांव कापड़ीवास में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां लोगों में यात्रा के प्रति जबरदस्त जोश व उत्साह देखने को मिला। इसके उपरांत यात्रा आगे बढ़ती हुई धारूहेड़ा, मसानी, हांसाका, अभय सिंह चौक, यादव समारोह स्थल रेवाड़ी, रेजांगला शहीद स्मारक, आजाद चौक, सूरसैन चौक, झज्जर चौक, राव तुलाराम चौक, जोगी धर्मशाला, राव गोपाल देव चौक, खोरी, पाली, माजरा होते हुए पाडला तक पहुंची जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पगड़ी, फूल मालाओं, पुष्पवर्षा से गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।

शाम को निकल जाएंगे राजस्थान:
भूपेंद्र सिंह यादव का रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, गोदबलावा सहित कई जगह जनसभा का आयोजन है। इसके अलावा सौ से अधिक जगह उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया है। हालांकि राव समर्थक इससे दूरी बनाए हुए हैं लेकिन कुछ अब भूपेंद्र यादव से भी करीबी संबंध बनाने में जुट गए हैं। शाम को भूपेंद्र यादव का काफिला राजस्थान की ओर कूच कर जाएगा।
















