चिकित्सक के साथ मारपीट कर की तोड फोड, पांच घंट बंद रही ओपीडी, जानिए क्या है पूरा मामला
हरियाणा: सोनीपत स्थित सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में एक युवक ने शराब के नशे में चिकित्सक को मारपीट कर घायल कर दिया। चिकित्सक के कक्ष में तोड़फोड़ की, जिससे कांच लगने से चिकित्सक लहूलुहान हो गया। हमलावर ने अपनी पत्नी को अधिवक्ता बताते हुए चिकित्सक को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली। चिकित्सकों को हमलावर को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मारपीट से नाराज चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवाओं का बहिष्कार कर दिया। जिससे पांच घंटे तक मरीज परेशान रहे। चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद रात में एक बजे से आपातकालीन वार्ड में काम शुरू किया गया। सिविल अस्पताल के चिकित्सक डा. संदीप मलिक ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर की रात को उनकी एमरजेंसी में ड्यूटी थी। रात में करीब आठ बजे एक व्यक्ति और महिला एमरजेंसी में पहुंचे। उक्त युवक ने गेट पर गार्ड से धक्का-मुक्की और मारपीट की और जबरदस्ती अंदर कक्ष में चला आया।
उस समय वह एक मरीज का मेडिकल कर रहे थे। युवक आते ही उनकी सीट पर बैठ गया और पहले अपनी पत्नी का मेडिकल करने की मांग की। उन्होंने युवक ने पांच मिनट बैठने को कहा। उससे कहा कि जिस मरीज को पहले से देख रहे हैं, उसका उपचार करने दो। उसके बाद आपकी पत्नी को देखते हैं। यह सुनते ही युवक आक्रामक हो गया और मारपीट शुरू कर दी। उसने धक्का-मुक्की और हाथापाई करने के साथ ही कक्ष की खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया। कांच लगने से डा. संदीप लहूलुहान हो गए।