Rewari: शराब ठेका के विरोध मे कोसली में सडकों पर उतरी महिलाएं
कोसली: कोसली के गांव कृष्ण नगर (लूला अहीर) में 20 साल बाद खोेले गए शराब का ठेका का विरोध शुरू हो गया है. ग्रामीणो ने आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने रेवाड़ी-कोसली मार्ग पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया।
जाम से वाहनो की लगी कतार: मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम के चलते सडक पर वाहनो की लंबी कतारे लग गई.Rewari: आउटरीच कार्यक्रम जनता व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कर रहा स्थापित: ADGP
कृष्ण नगर की सरपंच सुमन देवी, ब्लॉक समिति सदस्य मधु बाला, उमा देवी, लक्ष्मी देवी के अलावा ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पिछले 20 साल से शराब ठेका नहीं खुला. गांव की परंपरा चली आ रही है, जिसकी वजह से हर साल ग्राम पंचायत प्रस्ताव पास कर आबकारी विभाग के पास भेजती है.