Modi news : बजी सीटियां, लगे नारे और ठहाके… सोच रहे होगे कि सिनेमा मे फिल्म चल रही होगा. जी नहीं ये अमेरिका मोदी का भाषण था जिसके चलते ये सब कुछ हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं विचारों और विचारधारा की बहस को समझ सकता हूं, लेकिन मुझे यह देखकर बडी खुशी हो रही है कि आप आज दुनिया के दो महान लोकतंत्रों भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए हैं.Modi news
पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को जैसे ही संबोधित किया कि तो उनके संबोधन के दौरान कई बाए ऐसे मौके आए जब पूरे सदन ने खड़े होकर पीएम मोदी का तालियों से स्वागत किया.
पीएम मोदी भाषण से लोग इने खुश हुए कि सदन में सीटियां बजने लगीं. सदन में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. एक बार नहीं कहीं बार पीएम मोदी के भाषण के दौरान यह उत्साह देखने को मिला.
जब सदन में सदस्य तालियां बजाने लगे तो पीएम मोदी ने अपनी स्पीच को रोक दिया. सदन कुछ देर तक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट, सीटियों और मोदी-मोदी के नारों से गूंजती रही. स्पीच के चलते ऐसा माहोल हो गया कि मानो लोग फिल्म देखने आए हो.
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी आपको एक मजबूत द्विदलीय सहमति की आवश्यकता हो तो मुझे मदद करने में खुशी होगी. पीएम ने कहा कि हमारे अपने घर में विचारों की लड़ाई तो होगी ही, होनी भी चाहिए, लेकिन जब हम अपने राष्ट्र के लिए बोलते हैं तो हमें एक साथ आना भी चाहिए.
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य डैन म्यूजर ने कहा कि वह मोदी के भाषण से बडे खुश है. उनका भाषण प्रभावशाली व उत्साह बढ़ाने वाला था. यह दुनिया के सामने मौजूद मुद्दों और संघर्षों के लिए बहुत प्रासंगिक था.Modi news
यह अद्भुत है कि हमारे पास अमेरिका और भारत के बीच कामकाजी रिश्ते और अच्छे रिश्ते की योजना है.
म्यूजर ने कहा मुझे लगता है कि वहां मौजूद सभी लोग, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, इससे सीख सकते हैं.