Rewari Crime, Best24News : दुकानों में सहयोगी यानि नोकर सभी रखते है। लेकिन जब नौकर ही चोरी करने लग जाए तो दुकानदार क्या करेंंगा। रेवाडी में नौकरी की ओर से चोर का कोई पहला केस नही है। पहले भी कई ऐसे केस हो चुके है।हरियाणा रोडवेज में लगी भंयकर आग, धू धू कर जली, जानिए कैसे हुआ हादसा ?
यू लगाया चूना: पुलिस के अनुसार नारनौल की गणेश कॉलोनी निवासी सोनदेव फिलहाल रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित शिव नगर में परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। उन्होंने केएलपी कॉलेज के सामने एक ऑटो एजेंसी ली हुई है।
दो साल का विश्वा तोडा: सोनदेव ने बताया कि उन्होंने पिछले 2 साल से यूपी के जिला रायबरेली निवासी रामबरन को बतौर नौकर रखा हुआ था। सोनदेव के मुताबिक वह किसी काम से घर चले गए थे। एजेंसी पर नौकर रामबरन था। घर से एजेंसी पर लौटे तो नौकर नहीं मिला।
नकदी लेकर फरार
पहले तो काफी देर इंतजार किया, लेकिन उसके बाद भी नौकर नहीं लौटा तो मोबाइल पर कॉल की, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्हें शक हुआ तो दराज चेक करने पर एक लाख रुपये गायब मिले।Rewari: चार साल बाद जागा NHAI, सर्विस लाईन पर कार्य शुरू
धारूहेडा में भी हुआ था ऐसा ही: कस्बे मे एक बुर्जुग की देख देख के लिए एक युवक को रखा हुआ था । वह मोका पाकर अलमारी दो लाख रूपए लेेकर फरार हो गया था। हालाकि नौकर का पूरा रिकार्ड होने के चलते उसे दबोच तो लिया गया। लेकिन विश्वासघात को लेकर लोगो के लिए ये परेशानी बना हुआ है।