Weather : मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इन शहरो में होगी झमाझम बारिश

WEATHER ALERT
Weather: मौसम आये दिन बदल रहा है। रूक रूक बारिश हो रही है। अगस्त का एक पखवाड़ा बीत चुका है और देश में मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं तेज भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी है। WEATHER दिल्ली की बात करें तो जुलाई में कम बारिश हुई, लेकिन अगस्त के महीने में लगभग हर रोज हल्की से बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा।

दिल्ली में तेज होगी बरसात

17 से 20 अगस्त को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिन गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस बीच अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आज अधिकतम तापमान 30 तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। Weather