Weather: दो दिनों तक बरसेंगे बदरा, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

WEATHER LAERT
Weather Haryana : लोगों ने दिन के समय में भी गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। ऐसे में बरसात हुई तो तापमान में और गिरावट आ जाएगी। तापमान गिरने के साथ ही छोटे बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे है।Bhiwadi की वोट के लिए “धारूहेड़ा” पर चोट, बाबा बालकदास का मास्टर स्ट्रोक BARISH 1 11zon बीमारी के केस बढे: बच्चे जुकाम, बुखार व खांसी की चपेट में अधिक आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से ओपीडी की संख्या भी बढ़ी है। बच्चों के अलावा बड़े लोग भी सर्दी की चपेट में आ रहे है। सर्दी के दस्तक देते हुए बीमारियो ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दो दिन होगी बरिश: मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर रात्रि या 28 नवंबर को राज्य के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। मौसम परिवर्तनशील रहने से इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावना है।रेवाडी नारनौल से खाटू के लिए चलाई 2 स्पेशल ट्रेनें, यहां जनिए रूट व समय सारणी अगले दो दिन मौसम आमतौर पर साफ व खुश्क रहने की संभावना है। परंतु पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 25 से 28 नवंबर के दौरान राज्य में मौसम परिवर्तनशील तथा बीच बीच में बादलवाई रहने तथा हवाएं चलने की संभावना है।